Christmas Shayari in Hindi | Happy Christmas Day Shayari | Merry Christmas Shayari | Christmas 2021 Shayari | New Christmas Shayari | Xmas Shayari
Best Merry Christmas Sms In Hindi
देवदूत बनके कोई आएगा,
सारी आशाएं तुम्हारी, पूरी करके जायेगे,
क्रिसमस के इस शुभ दिन पर,
तौफे खुशियों के दे जायेगा!
X-Mas Wishes Wallpapers
ना दिमाग से ना ज़ुबान से,
ना पैगाम से ना मैसेज से, ना गिफ्ट से,
आपको क्रिसमस मुबारक सीधे दिल से।
खुदा से क्या मांगू तुम्हारे वास्ते,
सदा खुशियाँ हो तुम्हारे रास्ते,
हंसी तुम्हारे चेहरे पर रहे कुछ इस तरह,
खुशबू फूल का साथ निभाए जिस तरह ! क्रिसमस की बधाईयाँ
Merry Christmas Status For Fb In Hindi
रब ऐसी क्रिसमस बार-बार लाये,
क्रिसमस पार्टी में चार चाँद लग जाये,
सांता क्लॉज़ से हर दिन मिलवायें,
और हर दिन आप नए-नए तौफे पायें!
हैप्पी क्रिसमस
Merry Christmas Messages in Hindi
हर दम खुशियां हो साथ,
कभी दामन न हो खाली,
हम सब की तरफ से,
विश यू हैप्पी क्रिसमस।
आपकी आंखों से सजे हो जो भी सपने,
और दिल में छुपी हो जो भी अभिलाषाएं,
यह किसमस का पर्व उन्हें सच कर जाए,
आपके लिए है हमारी यही शुभकामनाएं..
मेरी क्रिसमस
खुदा से क्या मांगू तुम्हारे वास्ते,
सदा खुशियां हो तुम्हारे रास्ते,
हंसी तुम्हारे चेहरे पर रहे कुछ इस तरह,
खुशबू फूल का साथ निभाए जिस तरह!
क्रिसमस की बधाइयां
लो आ गया जिस का था इंतजार,
सब मिल के बोलो मेरे यार, दिसंबर में लाया क्रिसमस बहार,
मुबारक हो आपको क्रिसमस मेरे यार..
Lovely Christmas Wishes in Hindi
क्रिसमस का ये प्यारा सा त्यौहार,
जीवन में लाए खुशियां अपार,
संता क्लॉज आए आपके द्वार,,
शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार..
Merry Christmas
खुदा से क्या मांगू तेरे वास्ते,
सदा खुशियों से भरे हो तेरे जीवन के रास्ते,
हंसी तेरे चेहरे पे रहे इस तरह,
खुशबु फूल का साथ निभाती है जिस तरह..
क्रिसमस के शुभ अवसर पर आपको और
आपके परिवार को हमारी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं..
चाँद ने अपनी चांदनी बिखेरी है,
और तारों ने आस्मां को सजाया है,
लेकर तौफा अमन और प्यार का,
देखो स्वर्ग से कोई फ़रिश्ता आया है.
I wish you merry Christmas.
Merry Christmas Shayari in Hindi on Love
क्रिसमस 2021 आए बन कर उजाला,
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,
हमेशा तुम पर मेहरबान रहे ऊपर वाला,
बस इतनी सी दुआ करता है आपका ये चाहने वाला!
मेरी क्रिसमस
क्रिसमस को दिल से मनाये,
अन्दर की अच्छाई को जगाये,
जो रहे जाते है इस दिन भी खुशियों से अनजान
उन तक क्रिसमस की हर ख़ुशी पहुंचाएं.
शुभ क्रिसमस
Sweet Merry Christmas Quotes in Hindi
इस बार क्रिसमस खूब खुशियाँ लाये,
दुश्मनी सब की मिटाये अपनों को अपनों से मिलाये,
बुराई का अंत हो जाये
यीशु सब के दिलो में बस जाये.
शुभ क्रिसमस
इस रिश्ते को यूँही बनाये रखना,
दिल में यादों के दीपक जलाये रखना,
बहुत प्यारा साल रहा है,
अपना साथ यूँही उम्र भर बनाये रखना।
सच्चे दिल से क्रिसमस मनाना,
सबको ख़ुशी का हिस्सा बनाना,
अपना पराया सब भुला कर,
दिल से सब को गले लगाना।
Best Wishes For Merry Christmas In Hindi Images
बड़ा दिन है बात बड़ी,
क्रिसमस से बंधी है, खुशियों की लड़ी।
आया सांता आया लेके खुशियाँ हज़ार,
बच्चों के लिए गिफ्ट्स और ढेर सारा प्यार,
हो जाए खुशियों की आप सब पर बहार,
मुबारक हो आपको क्रिसमस का त्योहार
Merry Christmas Wishes Shayari In Hindi
न कोई फूल भेज रहा हूँ
सिर्फ सच्चे दिल से मैं आप को
क्रिसमस और नव वर्ष की
शुभकामना भेज रहा हूँ
आपकी आँखों में सजे हों जो भी सपने,
और दिल में छुपीं हों जो भी अभिलाषाएं,
ये क्रिसमस का पर्व उन्हे पूरा कर जाये,
आपके लिए है हमारी यही शुभकामनाएं.
Merry Christmas Wishes Shayari In Hindi
इस बार क्रिसमस पर मिले आपको ढेरो उपहार,
खुशियों का साथ अपनों का प्यार,
खूब अच्छा हो आपका आने वाला साल
मुबारक हो आपको क्रिसमस का त्यौहार.
क्रिसमस की हार्दिक बधाई !
Merry Christmas Pictures In Hindi
क्रिसमस 2021 आये बनके उजाला,
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,
हमेशा तुम पर मेहरबान रहे ऊपर वाला,
बस इतनी सी दुआ करता है आपका ये चाहने वाला।
लो आयी मस्ती की बहार,
मांगो क्या चाहिए उपहार,
सांता क्लॉज़ उनको ही देंगे,
जिनका होगा सद्व्यवहार,
किस उधेड़बुन में गए फंस,
आया है भाई हैप्पी क्रिसमस।
Beautiful Merry Christmas Sms For Friends
चाँद ने अपनी चांदनी बिखेरी है,
सितारों से आसमान को सजाया है,
लेकर तोहफा अमन और प्यार का,
देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है।
Merry Christmas Status For Love In Hindi
क्रिसमस आया क्रिसमस आया,
बच्चों का है मन ललचाया।
सांता क्लॉज़ आएंगे, नए खिलौने लाएंगे।
सांता क्लॉज़ ने दी आवाज, एनी आओ,
पेनी आओ, जॉनी आओ, जॉन आओ,
यीशु की ये याद का दिन है,
बच्चों का ये प्यार का दिन है।
उम्मीद करते है की आप को हमारी ये पोस्ट अच्छी लगी होगी। हमे अपने विचार कमैंट्स कर के जरूर बताये।
Tags:
christmas shayari in english, christmas shayari in hindi 2021, christmas shayari in hindi 2021, christmas shayari photo, christmas shayari 2021, christmas shayari for girlfriend, christmas shayari video, christmas shayari download, christmas shayari in urdu, merry christmas shayari, happy christmas shayari images, merry christmas shayari for gf, merry christmas shayari in english, happy christmas shayari photo, love christmas shayari in hindi, christmas shayari in hindi 2021, christmas day shayari, christmas day ki shayari, christmas wishes shayari, christmas images shayari, christmas love shayari in hindi, christmas day par shayari, christmas ki shayari, christmas day ke liye shayari, christmas day shayari in english, christmas de per shayari
ShayariLuv पर आकर अपना समय देने के लिए धन्यवाद।
Post a Comment
0Comments